जमानियां। क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के बांड में गुरूवार की देर शाम डे एण्ड नाईट मैच जेपीएल के फाईनल मैच खेला गया। जिसमें गाजीपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में एक विकेट खो कर जीत हासिल की ।
जगदीशपुर प्रिमियर लीग के फाईनल मैच गाजीपुर और भक्सी के टीम के बीच खेला गया। जिसमें भक्सी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवर में 72 रन का लक्ष्य गाजीपुर टीम से सामने रखा। जवाबी पाली में मैदान में उतरी गाजीपुर की टीम ने एक विकेट खो कर 10 ओर में ही लक्ष्य को प्राप्त प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अरसद तथा मैन ऑफ द टुर्नामेंट पम्पी को दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष एहसान जफर एंव जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने विजेता- उपविजेता को ट्रॉफी दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष शिवमूरत यादव, मनोज यादव, राहुल यादव, बब्बलू यादव, सुनील, राधे श्याम, जितेन्द, लाला, अजित, बृजेश, अभिमन्यु, पिन्टु, आकाश आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका भुवाल यादव और अर्जून यादव ने निभाई।