आगलगी से झुलसे सैकड़ों पौधे

आगलगी से झुलसे सैकड़ों पौधे

मरदह।विकासखंड के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थल महाहर धाम स्थित भैरवनाथ मंदिर के पास असामाजिक तत्वों की ओर से आग लगा दिए जाने के कारण सैकड़ों की संख्या में पेड़ पौधे झुलस कर नष्ट हो गए।

वन विभाग की ओर से मंदिर के पास खाली जमीन पर कई प्रकार के छायादार व फलदार पौधे रोपे गए सैकड़ों की संख्या में पौधे बड़े होकर पेड़ बन गए थे और बगीचा का रूप ले रहे थे।कि असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी इस घटना को लेकर लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है।इलाके को हरा-भरा करने का लिया था संकल्प देखरेख के अभाव में सब हो गए बेकार क्षेत्र को हरा-भरा करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों ने पिछले दो साल में करीब एक लाख से अधिक पौधे लगाए हैं हर साल लक्ष्य मिलने के बाद बरसात के सीजन वानिकी विभाग पौधा लगाने के लिए कुछ माह तक जगता है।इसके बाद पूरे साल चैन से सोता है।यही वजह है कि आज तक इलाके में हरियाली नहीं है।वन क्षेत्र में भी विकसित नहीं हुआ लेकिन पूरे इलाके में वन क्षेत्र कहीं नहीं है।पिछले 2 साल में लगाए गए पौधों में सैकड़ों जो भैरवनाथ मंदिर स्थित है इसी बीच असामाजिक तत्वों ने आग लगाई जिससे हरे भरे सैकड़ों पौधों की झुलझ कर मौत हो गई।जिसके बाद अभी तक विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचा।जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हैं।