नौकरी करने गया युवक घर नही लौटा

नौकरी करने गया युवक घर नही लौटा

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के स्‍टेशन बाजार के पटखौलिया मोहल्ला निवासी एक युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर हैदराबाद ले गये जहां से वह वापस नही लौटा जबकि उसके सभी साथ वापस लौट आये है। परिवार के लोग ससंकित है। जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी से प्राचीन रामलीला समिति के अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्‍ता के नेतृत्‍व में उसके परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। जिस पर क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्‍द बरामदगी कर ली जाएगी।

तहरीर के मुताबीक स्टेशन बाजार क्षेत्र के वार्ड नं 5 बिंद बस्ती निवासी 25 वर्षीय लोरिक बिंद पुत्र नगदू बिंद को मुहल्ले के ही कुछ युवकों ने नौकरी दिलाने के बहाने 2 जनवरी वर्ष 2019 को अपने साथ हैदराबाद ले गये। जिसके कुछ दिनों बाद लोरिक के साथ गये सभी युवक वापस अपने घर आ गये। लेकिन आज 5 माह बीत जाने के बाद भी लोरिक लौट कर अपने घर नहीं आया और ना ही उसका कुछ पता चल पा रहा है। अपने पुत्र के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका से चिंतित लोरिक की माँ कृष्णावती का रो – रो कर बुरा हाल है। लोरिक के माता-पिता व मुहल्ले के कुछ महिला पुरुषों ने प्राचीन राम लीला समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अगुआई में जमानियां क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा के समक्ष मुहल्ले के पांच युवकों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे कर अपने पुत्र के सकुशल घर वापसी की गुहार लगायी है। माता का कहना है कि उसके साथ गये युवको से पता करने का प्रयास किया गया लेकिन संतोष जनक जवाब नही मिल रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कुलभूषण ओझा ने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी जमानियां स्टेशन को जांच करने का आदेश दिया गया है, युवक अगर किसी के संरक्षण में होगा तो उसे लाया जायेगा और अगर नहीं मिलता है तो जांच कर उपयुक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर रमल देवी, पार्वती, शिला देवी, चंदा, सुनीता देवी, बिन्दु देवी, मिंटू देवी, दीपक, शकुंतला, पारस, किशन, अमित, मनोज, देवराज बिंद, विक्की आदि मौजूद रहे।