7वीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य के निष्पादन हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

7वीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य के निष्पादन हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

जमानिया। 7 वीं आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्य के निष्पादन हेतु जनपद स्तरीय प्रशिक्षण / कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में किया गया। सर्वप्रथम अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. राजेश कुमार चौहान द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा बताया गया कि इस बार आर्थिक गणना पेपरलेस एवं मोबाईल ऐप के माध्यम से कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से की जायेगी।

इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रभारी वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी राजेश प्रसाद द्वारा आर्थिक गणना के सिद्धान्तों, प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफार्म और संगठन के लिये उपयोग किये जाने वाले डेटा संग्रह पर प्रकाश डाला गया। आर्थिक गणना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की गयी। वी.एल.ई. की समस्याओं का कार्यशाला में पूर्णतया निदान किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 वी.एल.ई. ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण/कार्यशाला में सी.एस.सी. के जोनल प्रभारी अविनाश मिश्रा, जिला प्रबंधक शिवा नन्द उपाध्याय, जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद, जिला समन्यवयक अजित राइ, समस्त अपर सांख्यिकीय अधकारी, समस्त सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं कामन सर्विस सेन्टर के सैकड़ों संचालक उपस्थित रहे।