छःविभाग मिलकर कुपोषण दूर करने का कर रहे कार्य

छःविभाग मिलकर कुपोषण दूर करने का कर रहे कार्य

ग़ाज़ीपुर। शासन के निर्देश पर कुपोषण को दूर करने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ ही अन्य 6 विभाग एक साथ मिलकर कुपोषण दूर करने का काम किया जा रहा है। आज इसी के क्रम में ग्राम कन्वर्जेंस एक्शन प्लान की त्रैमासिक बैठक की गई। साथ ही ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम सैदपुर ,रेवतीपुर परियोजना सहित कई परियोजनाओं पर आयोजित किया गया।

आयोजन में बाल विकास परियोजना सैदपुर/रेवतीपुर की सीडीपीओ माधुरी सिंह ने बताया कि आज सैदपुर ब्लॉक के उचौरी गांव में ग्राम प्रधान राजेश यादव के नेतृत्व में त्रैमासिक ग्राम कन्वर्जेंस एक्शन प्लान की बैठक हुआ। इस दौरान इस गांव में बच्चा लाल श्रेणी का बच्चा नहीं मिला। साथ ही एक गर्भवती महिला जिसके घर अभी तक शौचालय नही थी। इसकी जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान के माध्यम से शौचालय दिलाने की कार्रवाई किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के प्रथम त्रैमासिक ग्राम कन्वर्जंस एक्शन प्लान की बैठक पूर्व में हो चुकी है वहीं अब अप्रैल मई-जून की बैठक उनके ब्लॉक के लगभग सभी गांव में ग्राम प्रधान और सुपरवाइजर के माध्यम से किया जा रहा है इसके बाद पूरी रिपोर्ट मिल जाने के बाद 6 विभागों के द्वारा चलाई जा रही कन्वर्जंस बैठक कराया जाएगा।इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले दिनों किशोरी दिवस के माध्यम से स्कूल ना जाने वाली 11 से 14 वर्ष के मध्य की किशोरियों को चिन्हित किया गया था । उन्हें इस वर्ष स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए पूरा डाटा शिक्षा विभाग को शेयर किया जा चुका है। ताकि इस सत्र से वह किशोरिया भी स्कूल जाने लगे।साथ ही उन्होंने बताया कि आज उनके सैदपुर की 30 और रेवतीपुर परियोजना के 22 ए एन एम केंद्रों पर ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस का भी आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र की आशा कार्यकर्ती, एएनएम, आगनबाडी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण ,किशोरियों को आयरन की गोली ,कुपोषित बच्चों का वजन करने के साथ ही इन सभी का आवश्यक जांच भी किया गया।आज के ग्राम कन्वर्जेंस एक्शन प्लान की बैठक में सुपरवाइजर मानसी यादव ,सफाई कर्मी कामेश्वर प्रसाद ,दिनेश ,ग्राम पंचायत सदस्य रामबहादुर के साथ ही आशा कार्यकर्ती प्रतिभा ,उषा और नामा देवी के साथ ही तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।