गहमर। थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप ताड़ीघाट बारा मार्ग पर मंगलवार की रात 9 बजे एक खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल सवार की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस द्वारा घायल को इलाज के भदौरा पी एच सी भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली गाव निवासी धनंजय गुप्ता (25) अपने ससुराल देवकली गांव में आया था। अपने ससुराल से वह रात्रि 9 बजे भदौरा की तरफ जा रहा था कि एक होटल के सामने गलत दिशा में खड़ी ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका सर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलते ही सेवराई चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश सिंह ने अपनी गाड़ी से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुचाये, स्तिथि नाजुक होने पर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
हेलमेट होता तो बच जाती जान।
गहमर। पुलिस एवं आर टी ओ विभाग द्वारा हेलमेट पहनने के तमाम फायदों को गिना कर लोगो को हेलमेट पहनने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे है। लेकिन इन सब बातों को दरकिनार कर लोग खुद अपनी मौत को गले लगा रहे है। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार की रात को देखने को मिला। घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगो का कहना था अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो इसकी जान बच जाती।इससे पूर्व भी देवकली पॉवर हाउस के पास मोटरसाइकिल से हुए दुर्घटना में मउ निवासी तीन युवकों में एक कि मौत भी घटना स्थल पर ही हो गयी थी। उक्त युवक भी हेलमेट नही पहना था।