अनियंत्रित ऑटो बाइक को टक्कर मारते हुये पलटी,सात लोग घायल

अनियंत्रित ऑटो बाइक को टक्कर मारते हुये पलटी,सात लोग घायल

जमानियाँ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरूइन स्थित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय के सामने एन एच 97(24) पर बुद्धवार की सुवह करीब 10:15 पर ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुये सड़क किनारे पलट गयी।जिससे बाइक सवार सहित छः लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।गाँव के स्वयंसेवी संगठन के युवाओं ने तत्परता दिखाते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सको ने तीन लोगों की हालत गम्भीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार यात्रीयों से खचाखच भरी ऑटो स्टेशन बाजार की तरफ से नईबाजार की ओर जा रही थी कि अचानक बरूइन ग्राम स्थित महाविद्यालय के सामने अनियंत्रित हो गयी व सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुये सड़क किनारे पलट गयी।सड़क हादसे की जानकारी होते ही स्वयंसेवी संगठन के अमरेन्द्र सिंह,मन्टू सिंह,प्रिन्स सिंह,ओमप्रकाश सिंह आदि युवा मौके के पर पहुँचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराये।हादसे में बाइक चालक सहित छः लोग घायल हो गये।हादसे में गम्भीर रुप से घायल सोनवासी पत्नी मुन्ना (55) निवासी सकलड़ीहा -चन्दौली, शकुन्तला पत्नी सुनील (22) निवासी सकलड़ीहा -चन्दौली, भोली देवी पत्नी धन्नू (50) निवासी रावतपुर-चन्दौली की स्थिति दयनीय होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा घायल राजेश कुमार पुत्र श्यामविहारी (18) निवासी असैचन्दपुर-गाजीपुर, बवीता देवी पत्नी पंकज पटेल(27)व पुत्र आकाश (1) निवासी सुहवल-गाजीपुर तथा बाइक चालक रामविलाश (55) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घायल बाइक चालक रामविलाश सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में स्वीपर के पद कार्यरत है।अस्पताल में अपना कार्य पूरा करके किसी कार्यवश बाजार जा रहे थे।स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ.आनन्द कुमार ने बताया कि घायल तीन महिलाओं की हालत चिन्ताजनक थी जिनकों जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है तथा चार घायलों का इलाज चल रह है।जल्द ही स्वस्थ हो जायेगे।