गहमर। पुलिस अधीक्षक के लाख मनाही और रोक के वावजूद गहमर थाना क्षेत्र के बारा कर्मनाशा पुल एवं देवल कर्मनाशा पुल से धड़ल्ले से बालू लदी ओवरलोड ट्रको का संचालन धड़ल्ले से जारी है । जिससे निर्माणाधीन ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के साथ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
गाजीपुर जनपद मुख्यालय को रेवतीपुर, नौली, कामख्या धाम बया भदौरा, गहमर, बारा होते हुए बिहार प्रान्त को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग निर्माणाधीन हैं। वही मुख्यालय को जाने वाली एक मात्र हमीद सेतू क्षतिग्रस्त होने के कारण उस पर भारी वाहनों का संचालन जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। ऐसे में ट्रक मालिको और बालू कारोबारियों के सामने नई समस्या खड़ी हो गई। प्रतिबन्ध के वावजूद बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से पुलिस के साथ मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर ओवरलोड ट्रकों द्वारा बालू लाई जा रही हैं। बिहार प्रान्त की गाजीपुर की सीमा से जोड़ने वाली गहमर थाना अंतर्गत प्रमुख बारा एवं देवल कर्मनाशा पुल से प्रतिदिन सैकड़ो ओवरलोड ट्रक गुजर रही है। रात की कौन कहे दिन में भी ताड़ीघाट बारा मुख्य मार्ग पर ओवरलोड ट्रक चालक पुलिस के साथ साठ गांठ से फर्राटा भर रही हैं। क्षेत्र के कई बड़े बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को बड़ा बनवा कर ट्रक की बालू उसपर लोड करवाते हैं और उसे जनपद मुख्यालय ले जाते है। इस नए प्रकार के ट्रैक्टर ट्राली पर एक बार मे 500 से 600 फिट से भी अधिक बालू लादी जा सकती हैं। पुलिस और बालू माफियाओं की मिलीभगत से यह गोरख धंधा फल फूल रहा है। ओवरलोड ट्रकों के चलने से जहाँ निर्माणाधीन सड़क खराब हो रही हैं वही दुर्घटनाओ की आशंका भी बढ़ गई है।इस बाबत उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह बात हमारे संज्ञान में नहीं था ओवरलोड ट्रकों का संचालन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जगह-जगह बैरियर लगाकर इनकी जांच कराई जाएगी एवं जो भी वाहन ओवरलोड पाया जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सम्बंधित दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी बिभागीय कार्यवाई की जाएगी।