दस नई 108 एंबुलेंस की जनपद को मिली सौगात

दस नई 108 एंबुलेंस की जनपद को मिली सौगात

जनपद को मिली नई दस 108 एंबुलेंस की सौगात
ग़ाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था को और दुरुस्त करने में लग गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को जनपद में दस नई 108 एंबुलेंस की सौगात मिली है जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में पहले से ही 108 नंबर की 27 एंबुलेंस, 102 नंबर की 42 एंबुलेंस और ईएलएस (एमरजेंसी लाइफ सपोर्ट) की तीन एंबुलेंस चल रही है। अब 10 और एंबुलेंस मिल जाने से जिला अस्पताल सहित ग्रामीण इलाकों के सीएचसी और पीएससी तक मरीजों को पहुंचने में और खासकर एक्सीडेंट वाले मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगा।
इन सभी एंबुलेंस को जिला अस्पताल, गहमर, सैदपुर, जमानिया, जंगीपुर, दुल्लहपुर, सादात, बरेसर, रेवतीपुर ब्लॉकों में चलाया जाएगा।
108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि 2012 में यह योजना शुरू हुयी थी जिससे 2016 में 40,786, 2017 में 35,841, 2018 में 37,097 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। वहीं 102 एंबुलेंस जिसकी सेवा 2014 से शुरू हुई थी इससे 2016 में 1.68 लाख, 2017 में 1.16 लाख, 2018 में 1.31 लाख लोगों ने इसका लाभ उठाया है।
प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 5 सालों से जो गाड़ी चल रही हैं और वे ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी हैं उसके रिप्लेसमेंट की कार्रवाई भी चल रही है। उन्होंने बताया कि 102 नंबर की 15 गाड़ियां और 108 नंबर की 15 गाड़ियां ढाई लाख किलोमीटर चल चुकी हैं। जिसमें से 108 न0 की 7 गाड़ियों के बदलने की कवायद चल रही है और जल्द ही इन गाड़ियों के स्थान पर नई गाड़ी जनपद को प्राप्त होंगी।उन्होने बताया कि अब जनपद में चलने वाली सभी 102 और 108 एंबुलेंस जो पहले जीपीएस से लैस हुआ करता था अब उसकी मानिटरिंग मोबाइल ऐप के जरिए भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ आर के सिन्हा, डॉ के के वर्मा, डीपीएम प्रभुनाथ मौजूद रहे।