झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर आयी मुस्कान

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर आयी मुस्कान

जमानियाँ।क्षेत्र में शनिवार की भोर से ही हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।शाम चार बजे बारिश बन्द होने के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ी।
डाoराणाप्रताप सिंह
गहमर। शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश दूसरे दिन शनिवार को लगातार जारी रही। बारिश की वजह से किसानों को राहत मिली हैं वही आम जन भी भीषण गर्मी और उमस के बाद चैन की सांस ली हैं। लेकिन व्यवसायियों और दैनिक मजदूर को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करना पड़ा।शनिवार को लगातार हो रही बारिश की वजह से स्थानीय सतराम गंज बाजार की अधिकांश दुकान बंद रही। तहसील कार्यालय और ब्लाक कार्यालय तो खुले रहे लेकिन अधिकारी और फरियादी नदारद रहे। लोग घरों में ही दुबके रहे। बहुत विशेष जरूरी कार्य होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे थे। तहसील मुख्यालय के मुख्य गेट पर स्थित फोटो स्टेट और चाय की दुकाने बन्द रही। लोगो को अपने जरूरी सामानों की खरीदारी करने में भी परेशानियां झेलनी पड़ी।