ग़ाज़ीपुर। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा सरकार द्वारा दी गई है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर पखवाड़ा आज से शुरू हुआ है।
सोमवार कोजिला महिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय सैदपुर स्वास्थ्य शिविर में आयोजित किया गया जिसमें कुल 52 आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी इस कैंप में पहुंचे और योजना की जानकारी के साथ ही अपना चेकअप भी कराया। इस दौरान सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड भी नि:शुल्क बनाए गए।हेल्थ कैंप में डॉ संजीव सिंह और डॉ दीपक पांडे के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के डी०आई०एस०एम० अमित उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं जिला महिला चिकित्सालय गाजीपुर में भी डॉ तारकेश्वर और डी०आई०एस०एम० अनिल यादव की देखरेख में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जीतेंद्र दुबे ने बताया कि इस योजना के तहत पूरे जनपद के साथ ही निजी चिकित्सालयों पर भी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें चयनित आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री जी के द्वारा भेजे गए पत्र भी साथ में लेकर आएं। हेल्थ कैंप के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें उनके इलाके में लगने वाले केंद्र के तिथि के बारे में अवगत करा दिया जाएगा ताकि लाभार्थियों को इस बात की जानकारी दे सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में लगने वाले हेल्थ कैंप में जाकर अपना चेकअप कराएं और यदि गोल्डन कार्ड नहीं बना हो तो वह प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री का पत्र लेकर अपना गोल्डेन कार्ड भी जरूर बनवा लें। साथ ही बताया कि जनपद में आयुष्मान योजना के तहत कुल 1.4 लाख लोगों के पास प्रधानमंत्री का पत्र आया हुआ है जिसके तहत 48,545 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य का पत्र 11,915 लोगों का जनपद में पहुंच चुका है जिसका वितरण भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना में 1,058 लोगों ने अब तक लाभ उठाया है जबकि जनपद के 600 लाभार्थी जनपद से बाहर जाकर भी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।