गहमर । क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से लोगो का जीना हराम हो गया है। बिजली कब आएगी,कब जायेगी और कितनी देर रहेगी ये बता पाना असंभव है।
इस भीषण गर्मी में बिजली गायब रहने से लोगो का जीना मुहाल हो गया हैं। दिन तो किसी तरह बीत जा रहा है लेकिन रात की नींद हराम हो गयी है।लोग घरों की छतों पर टहलकर रात बिता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कहने को तो ग्रामीण अंचल में 18 घंटे की सप्लाई है लेकिन कुल मिलाकर लगभग 8-10 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल पा रही है। मंगलवार की रात कामाख्या धाम विद्युत उपकेंद्र में गहमर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाने वाली ट्राली के फट जाने रात से आपूर्ति बाधित है। बिजली के ना रहने से जहा लोगो का जीना हराम हो गया है वही इलेक्ट्रानिक उपकरण महज शो पीस बन कर रह गए है। इस संबंध में जब जे ई रामाश्रय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्राली फटी है उसे जल्द से जल्द ठीक करा कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।