स्टेशन पर लगा पंखा बना शो पीस

स्टेशन पर लगा पंखा बना शो पीस

गहमर। स्थानीय गाँव के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुबिधा के लिए लगा पंखा महज शो पीस बन कर रह गया है। इस भयंकर गर्मी में पंखा नही चलने से यात्रियों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि मनोज सिन्हा को रेल मंत्री बनाये जाने के पश्चात स्थानीय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से संबंधित कई विकाश कार्य कराए गए थे। इन विकाश कार्यो के तहत गर्मी से राहत पाने हेतु कई पंखे भी लगाए गए थे। किंतु इन पंखों की विद्युत सप्लाई रेलवे के बिजली से ना कर के यू पी पी सी एल की बिजली से की गई है। इसका नतीजा यह निकल रहा है कि जब बिजली रह रही है तो पंखे चल रहे है। बिजली ना रहने पर शो पीस का काम कर रहे है। इस भयंकर गर्मी में पंखे ना चलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।