मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र पाकर लाभार्थीयों के खिले चेहरे

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र पाकर लाभार्थीयों के खिले चेहरे

ग़ाज़ीपुर। जिला अस्पताल में सदर ब्लॉक और नगरपालिका इलाके के करीब 60 लाभार्थियों को नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पत्र वितरित किया। जनपद में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के 11,915 लाभार्थियों के पत्र आ चुके हैं जिसका वितरण भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर पत्र पाने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर एक अलग तरह की मुस्कान देखने को मिली। बबेड़ी गांव की रहने वाली लाभार्थी राधिका ने बताया कि उन्हे इस पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आज सुबह ग्राम प्रधान के द्वारा जब सूचना मिली है कि उनका नाम भी इस योजना में शामिल है तब वह आज यहां आकर अपना पत्र हासिल किया। इसके साथ ही लाभार्थी कैलाश यादव निवासी डिलिया, सहदेई देवी निवासी सोनहरिया, विजय विश्वकर्मा निवासी महाराजगंज ने बताया कि उन्हें इस पत्र के बारे में आशा कार्यकर्ती घोसला प्रजापति के द्वारा 1 दिन पूर्व बताया गया था इसके पहले उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आज उन्हें यह पत्र मिला है अब उनका या उनके परिवार के लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ जरूर मिल जाएगा।अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा गरीब लोगों के लिए जारी किया गया यह जन आरोग्य योजना मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि बहुत सारे लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। लेकिन इस पत्र को मिल जाने के बाद अब ऐसे लोगों का भी इलाज संभव हो पाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि जनपद में 11915 पत्र आए हैं जो सभी ब्लाकों पर भेज दिया गया है और उसका वितरण कराया जा रहा है।आयुष्मान भारत योजना के प्रोग्राम मैनेजर डॉ जितेंद्र दुबे ने इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अगर कोई आपके गांव में आकर कहे कि हम आपका नाम आयुष्मान योजना या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में जुड़वा देंगे और उसके बदले पैसे की मांग करें ऐसे लोगों से बचे। और इसकी सूचना विभाग को जरूर दें क्योंकि इन दोनों योजनाओं में किसी का भी नाम जोड़ा नहीं जा सकता है। क्योंकि 2011 के सर्वे में शामिल लोगों को ही इस योजना का लाभ सरकार ने दिया है।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी सी मौर्य, नोडल अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसएन प्रसाद, डीपीएम प्रभुनाथ, डीआईयूटी अमित उपाध्याय, जितेंद्र दुबे, अनिल यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।