जमानियां। स्वास्थ्य विभाग का संचारी रोग नियंत्रण माह 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। जिसको लेकर स्थानीय विकास खंड में ग्राम प्रधान सहित विकास खंड के अधिकारी कर्मचारीयों की बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी की अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसमें इस माह में होने वाले विभिन्न बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी बुखार जैसे संचारी रोगों के बारे तथा उसके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी ।
स्वास्थ्य केन्द प्रभारी रूद्रकांत सिंह ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि 1 से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह में वैक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। बाजार में खुले में बिकने वाले कटे फल भी बीमारी फैलाने का बड़ा कारण हैं, इसलिए खाद्य विभाग को इसके खिलाफ विशेष अभियान चलाये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस माह में डेंगू, मलेरियां, बुखार आदि बीमारी होने की संभावना अधिक होती है इससे बचाव के लिए सरकारी विभाग और सामाजिक संस्थाएं मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके तहत गोष्ठी, कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे, साथ ही बैनर और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। वही एडीओआईएसबी राजेश गुप्ता ने कहा कि शासनादेश के अनुसार, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग समेत 14 विभागों की भागीदारी रहेगी। सभी विभागों को उनके कार्य और उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत करा दिया गया है। क्षेत्र जितना साफ रहेगा, उतने ही मच्छर कम पैदा होंगे और बीमारियों पर नियंत्रण रहेगा। इनके अलावा तमाम एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। अभियान के तहत तहसील क्षेत्र में जागरूकता रैलियां निकाली जाएंगी। इसके साथ ही क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और उनसे बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। इस अवसर पर डा अमित चौरसिया, एडीओ समाज कल्याण दीनबंधु कुशवाहा, जय प्रकाश पाण्डेय, शंभु नरायण मिश्र, सुबाष चन्द्र गुप्ता, संतोष कुशवाहा, समीम, बबलू सिंह, पवन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।