उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर।जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम बैठक में पिछले बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि की गयी।बैठक में विद्युत भार स्वीकृत एंव इसके पश्चात कनेक्शन हेतु लम्बित मामलों में अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि माह अप्रैल, मई, एवं जून मे प्राप्त सभी आवेदन पत्रो का विद्युत भार स्वीकृत कर दिया गया है।वि0वि0ख0 प्रथम में लम्बित 05 प्रकरणों में 03, द्वितीय मे 11 में 09 का, तृतीय में 07 प्रकरणो में 07 तथा चतुर्थ में 07 में 07 प्रकरणो को ऊर्जीकृत कर दिया गया है। निवेश मित्र अन्तर्गत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन, लाइसेन्स आदि निर्गत करने हेतु एकलमेज व्यवस्था जिसमें निवेश मित्र की वेवसाइट पर उद्यमियों द्वारा कामन आप्लीकेशन भरा जाता है। बताया गया कि प्राप्त आवेदन में विद्युत सुरक्षा में 01, खाद्य सुरक्षा मे 03, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड में 01, रजिस्ट्रार फर्मस सोसाइटी में 01, एंव उ0प्र0 फायर सर्विस में 04 एवं पावर कार्पोरेशन में 01 लम्बित है।राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज में स्वतन्त्र फीडर की स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि कन्ट्रोल रूम की ईट चुनाई का कार्य तथ छत ढलाई पूर्ण हो चुका है। बाउण्डरीवाल का कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है।गेट का कार्य प्रगति पर है। 33 केवी लाईन का निर्माण कार्य में 132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र सादात से निर्माणाधीन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र इण्उस्ट्रीयल एरिया हेतु बनने वाली 33 केवी लाईन के कुल 523 अदद पोल के सापेख 450 पोल खडे किये जा चुके है तथा 280 पोलो पर तार खीचा जा चुका है । उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड वाराणसी से एन0ओ0सी0/कन्सेन्ट एवं खनन विभाग से पर्यावरण स्वीकृति के सम्बन्ध में बताया गया कि एनओसी अब शासन द्वारा मिलेगा, जिसके लिए उद्यमी को निवेश मित्र पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करना होगा। उद्योगो के विकास मे बैको से अधिकाधिक सहयोग प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसमें प्रधानमंत्री मुद्र योजना स्टैण्ड-अप योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग येाजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतःरोजगार योजना तथा अन्य विभागो मे संचालित ऋण परक योजना की प्रगति के सम्बन्ध मे बैकों से अधिकाधिक सहायोग प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबन्धक से विभिन्न योजनाओं में सहयोग की अपेक्षा की। नगर पंचायत जंगीपुर में पार्किग शुल्क वसूली किये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि यदि वायलाज में टेण्डर कराने की व्यवस्था हो तो कराया जाय, अन्यथा न कराया जाय। बैठक में उद्यमी  वशिष्ट सिंह यादव,   ए0 के0 दूबे, सत्य प्रकाश यादव,  कन्हैया लाल वर्मा, जय प्रकाश राय, कामोद कुमार चौरसिया, जियाउद्दीन अहमद, विजय शंकर वर्मा, नवीन चन्द्र जायसवाल, उपस्थित थे।