विधायक ने आयुष्मान भारत योजना का प्रमाण पत्र किया वितरण

विधायक ने आयुष्मान भारत योजना का प्रमाण पत्र किया वितरण

गहमर। आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत तहसील क्षेत्र के गहमर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में कैम्प लगाकर 800 गरीब पात्र लोगो को मुख्य अतिथि सुनीता सिंह द्वारा कार्ड बांटा गया।
भदौरा ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गहमर पर रविवार को आयुष्मान कार्ड वितरण कैम्प लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जमानिया विधायक सुनीता सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर जी सी मौर्या के संयुक्त रूप से पात्र लोगो को आयुष्मान योजना का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्या ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 800 पात्र गरीबो का चयन किया गया हैं। जिसके तहत प्रति परिवार वर्ष में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज अनुमन्य हैं। जिसका लाभ वर्तमान में सरकार द्वारा अनुबंधित हॉस्पिटल अथवा सरकारी किसी भी हॉस्पिटल से लिया जा सकता हैं। कुल 800 पात्र लोगो को कार्ड का वितरण किया गया।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रवि रंजन सहित स्वास्थ विभाग के कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।