गहमर। थाना क्षेत्र के भदौरा यूनियन बैंक के पास शनिवार की रात नौ बजे सड़क किनारे खड़े टैम्पू के ऊपर हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने से टैम्पू में आग लग गयी। जिससे वहॉ अफ़रा तफरी का माहौल हो गया। लोगो ने इसकी सूचना उपकेंद्र को देते हुए तत्काल बिधुत आपूर्ति बंद कराई और आग पर काबू पाया गया। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार भदौरा गांव निवासी टैम्पू चालक धनंजय यादव एवं सतराम गंज बाज़ार निवासी देवेंद्र कुमार पासी अन्य टैम्पू चालको के साथ अपनी टैम्पू सड़क किनारे खड़े किये हुए थे। शनिवार को रात करीब नौ बजे सड़क के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार टूटकर टैम्पू के उपर गिर गया जिससे दोनों टैम्पू का तीनो टायर धु धु कर जलने लगा। उपकेंद्र पर लोगो ने फोन करके आपूर्ति बंद कराई उसके बाद नहर से पानी निकाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक टैम्पू का तीनो चक्का और अंदर का हिस्सा जलकर राख हो गया। यह संयोग रहा कि घटना के वक़्त कोई चालक उसमें मौजूद नही था नही तो बड़े हादसे से गुरेज नही किया जा सकता था। लोगो के सूचना के बाद भी गैर जिम्मेदाराना तरीके से बात करने और मौके पर नही आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। चेताया कि अगर जल्द ही जर्जर तार बदल कर आपूर्ति बहाल नही की गई तो सैकड़ो ग्रामीण बिधुत उपकेंद्र भदौरा में तालाबंदी कर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।इस बाबत एसडीओ बिजली दिलदारनगर ने बताया की घटना की जानकारी क्षेत्र के संबंधित जेई को दे दीजिये वह उनका क्षेत्र है।