स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। जनपद में ‘‘स्कूल चलो अभियान‘‘ कार्यक्रम को जिलाधिकारी के.बालाजी ने सिटी इण्टर कालेज परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।मिश्रबाजार, महुआबाग, अफीम फैक्ट्री होते हुए राइफल क्लब पर आकर सभा के साथ रैली का समापन हुआ।

जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी एडीओ, नोडल सह/समन्वयक न्याय पंचायत प्रभारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी। उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को यूनिफार्म वितरण का निर्देश दिया और वितरण में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितताओं और लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित
के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। स्कूल चलो अभियान के तहत पांच वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्चो को स्टेशनरी, बैग, जूते/मोजे आदि देकर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर विद्यालय से जोड़ा जाय। रैली में परिषदीय विद्यालयों /राजकीय विद्यालयों के बच्चे, खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खण्ड के शिक्षक तथा अभिभावक द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह एक समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम है विद्यालय न जाने वाले बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन कराया जाय। विकास खण्ड एवं विद्यालय स्तर पर भी रैली एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया जाय। इस कार्याक्रम हेतु समस्त खण्ड शिक्षाअधिकारी कलेण्डर आफ एक्टीविटिज तैयार का ग्राम स्तर पर यह कार्यक्रम जारी रखेगे। इस कार्यक्रम मे  जनप्रतिनिधियों, शिक्षको, अभिभावको तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यो, स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाय तथा विकास खण्ड एवं विद्यालय स्तर पर आउट आफ स्कूल बच्चों का चिंहाकन करके नामांकन तथा उपस्थिति का विश्लेषण भी किया जाय।