सड़क पर गिरा पेड़ आवागमन आंशिक रूप से बाधित

सड़क पर गिरा पेड़ आवागमन आंशिक रूप से बाधित

जमानियां। क्षेत्र के दरौली गांव जाने वाले मुख्‍य मार्ग पर बीते कई दिनों से एक पेड सड़क पर गिरा हुआ है। जिससे बडी गाडीयों का आवागमन बाधित है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 6 दिनो से पेड़ लटि‍या के लाट से कुछ आगे गिरा हुआ है। जिसकी सूध लेने वाला कोई नही है। पेड़ आकार में बहुत बड़ा नही है। जिसे आसानी से हटाना जा सकता है लेकिन वन विभाग सहित अन्‍य अधिकारी को इसकी भनक तक नही है। पेड़ सीसम का है। जो हवा के तेज झोंको के कारण गिर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ सड़क पर गिर जाने के वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है वही सड़क की पटरीयों से होकर मोटर साइकिल सवार एंव अन्‍य छोटी गाडीयां आ जा रही है। कहना है कि सड़क पर से यदि पेड़ को एक ओर कर दिया जाता तो सुचारु रूप से आवागमन शुरू हो जाता। इस संबंध में वन दरोगा अमर नाथ ने बताया कि किसी ग्रामीण के द्वारा इस प्रकार की कोई सूचना नही मिली है। मामला अभी संज्ञान में आया है। जिसे तत्‍काल हटवाने की कार्यवाही की जाएगी।