जमानियां। भारतीय लघु उद्यम विकास बैंक ‘सिडबी’ के तत्वाधान में शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला स्थित नगर पालिका के मैरिज हाल में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डिजिटल लेनदेन पर जोर दिया गया।
इस दौरान सिडबी के प्रोजेक्टट मैनेजर राजेश सिन्हा नेे कहा कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी भारत की स्वतंत्र वित्तीय संस्था है जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की वृद्धि एवं विकास के लक्ष्य से स्थापित किया गया है। सिडबी की स्थापना 2 अप्रैल 1990 को हुई। इसका मुख्यालय लखनऊ में है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी अपने रोजगार को आगे बढाने के लिए बैंक की सहायता ले सकता है और डिजिटल लेन देन कर सकता है। इसके फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन देन से आम आदमी को राहत मिली है और इसी के साथ साथ हर काम आसानी से घर बैठे कर समय की बचत की जा सकती है। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता व पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिलाईजेशन की ओर हम सभी को बढ़ना होगा। इससे चीजें आसान होंगी। साथ ही बहुत सारी चीजें हम घर बैठे अपने मोबाईल से ही कर पा रहेे है। इस दौरान प्रोजेक्टर केे मााध्यम से लाेगों को जागरूक किया गया और छोटेे व्यवसायीयों का पंंजीकरण सरकारी पाोर्टल उद्वमित्र पर किया गया। बैकिंग के महत्व केे बारे मेें विस्तार से चर्चा की गयी। इस अवसर पर सुनील कुमार‚ उज्जवल‚ सुदर्शन‚ जितेेन्द्र‚ सुनील सिंह‚ बंंटी तिवारी‚ मुुन्ना गुुप्ता‚ जय प्रकाश गुप्ता‚ श्रवण गुप्ता‚ संंतोष वर्मा‚ मिथिलेेश सिंह आदि मौजूद रहेे। संचालन अनिल गुप्ता ने किया।