सरकारी योजनाओं का हो रहा खुलेआम बंदरबांट

सरकारी योजनाओं का हो रहा खुलेआम बंदरबांट

मरदह।स्थानीय ब्लाक अंतर्गत बिहरा ग्राम सभा में आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एवं विलनेस सेंटर के लिए भवन निर्माण का कार्य इन दिनों किया जा रहा है जिसमें की इस योजना के तहत सरकार द्वारा अच्छे तरीके से काम कराने के लिए बल भी दिया जा रहा है।सरकारी धन आवंटित किया जाता है।

इस कार्य को ठेकेदार के माध्यम से घटिया किस्म के सस्ते दर के गिट्टी,बालू,ईट,सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।जिसके कारण सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा।इस कार्य को जे.ई.के माध्यम से कराया जा रहा है।जिसके कारण ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।यह शिकायत ग्राम वासियों ने किया कि यह कार्य कराने के लिए सरकार द्वारा छ:लाख रूपये आवंटित किया है।जो कि घटिया निर्माण सामाग्री का खुलेआम प्रयोग कर मानक कि धज्जिया उड़ाने के साथ ही धन का बंदरबांट किया जा रहा।जिसमें की ठेकेदार कन्हैया द्वारा बात करने पर उन्होंने बताया कि यह आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है।पुराने जर्जर मकान की रिपेयरिंग एवं रंगाई – पुताई, समरसेबुल आदि के लिए धन अवमुक्त हुआ है।जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण हो जाएगे ग्रामीणो का आरोप बेबूनियाद मानक के हिसाब से सब कार्य किया जा रहा है