जमानियां। सैन्य अधिकारी बनने के लिए देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा एनडीए में क्षेत्र के रामपुर फुफुआंव गांव के रहने वाले अमरदेव शर्मा के पुत्र शुभम शर्मा ने सफलता हासिल कर पूरे परिवार का नाम रोशन किया। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा का 9 मई को अंतिम परिणाम जारी किया गया, जिसमें शुभम को ऑल इंडिया 369 वीं रैंक हासिल हुई। 27 जून को खडगवासना पूणे में ज्वानिंग का लेटर मिला। जिस पर शुभम ने ज्वानिंग भी कर लिया है।
मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्कूख रखने वाले शुभम शर्मा का प्राथमिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से हुआ। जहां से उन्होंने 12 तक की पढ़ाई 2017 पूरी की और पढाई के दौरान वे एनडीए के लिए तैयारी करते रहे। जिसके इंटर के बाद नोयडा से एक काॅलेज में बीटेक करने लगे। इसी दौरान एनडीए का फार्म निकला और पहली बार में ही एनडीए की परिक्षा पास कर ली। उनके पिता रिटायर नेवी के सेलर है। एक बहन और के साथ पूरा परीवार लखनऊ में ही रह रहा है। शुभम की इस कामयाबी को लेकर एक तरफ उनके माता-पिता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। दूसरी ओर उनके दादा सेवानिवृत आर्मी के फौजी भोला शर्मा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। दादा भोला का कहना है कि शुभम के चयन आर्मी में ही हुआ है और चार वर्ष बाद लफ्टीनेंट बन कर निकलेंगे। पोता शुभम के सफलता की खबर गांव में फैलते ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय माता सुगंधा शर्मा और पिता अमर देव शर्मा को दे रहे है।