गाजीपुर।मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलोजी योजनान्तर्गत गवर्निग बोर्ड की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कृषको को टमाटर,मटर व केला की खेती करने की सलाह दी। उन्होने बताया है कि 2019-20 में केन्द्र पोषित सब-मिशन ऑन सीड एण्ड प्लांटिंग मटेरियल के घटक क्रिएशन ऑफ सीड इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसीलिटीज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बीज विधायन संयत्र की स्थापना एवं बीज भण्डारण सुविधा हेतु गोदाम निर्माण ,आत्मा योजना की प्रस्तावित कार्य योजना डीएएपी , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की प्रस्तावित कार्य योजना डीएएपी के अनुमोदन पर चर्चा हुई। कृषि उपनिदेशक ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालोजी योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों को विभिन्न मदो से अनुदान प्राप्त कराते हएु उनको प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के कार्यक्रम में कृषक प्रशिक्षण, प्रदर्शन, फार्म स्कूल, कृषक भ्रमण, समूह गठन, पुरस्कार एवं प्रबोधन (समूह को), कृषक पुरस्कार, किसान मेला/प्रर्दशनी, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं एलाएड सेक्टर (पशुपालन, रेशम), मत्स्य, उद्यान, दुग्ध उत्पादन) के माध्यम से प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण, नवोन्मेषी कार्यक्रम जैसे-एग्रीक्लिनीक योजना, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, सहयोगी कृषक, जिसमें 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 30 प्रतिशत महिला कृषक का प्रतिभाग किया जाना है। उन्होने बताया कि ये योजना भारत सरकार के मार्ग निर्देशिका के अनुसार जनपद में संचालित की जा रही है। बैठक में नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालोजी योजना के उद्देश्य में बताया कि कृषकों के फार्मिग सिस्टम की सभी समस्याओ का निदान कराते हुए समग्र उत्पादन एवं आय समे वृद्धि लाकर जीवन स्तर ऊचा उठाना है। कृषि विशेष के संसाधन एंव लोगो की मांग पर आधारित तकनीकि सेवा का विकास करना, सभी कृषको, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यकर्ताओं को सहभागी उद्देश्य हेतु जोड़ना एंव सृदृढ़ कराना। कृषि प्रबन्ध व्यवस्था में सबलीकरण हेतु कृषक समूहो का गठन करना। योजना का क्रियान्वयन सम्बन्धित विभागो एवं स्वयं सेवी संस्थाओं, प्रशिक्षण संस्थानों एवं कृषक समूहो आदि द्वारा कराना। कृषि के सर्वागीण विकास हेतु निजी क्षेत्र की भागीदारी बढाना। बैठक में कृषक प्रशिक्षण, प्रदर्शन (कृषि एवं एलाएड), कृषक समूहो का गठन, पुरस्कार एवं प्रबोधन, कृषक पुरस्कार, किसाना मेला/प्रदर्शनी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि यू0पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी एवं
अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें ।