गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने शुक्रवार को क्षेत्र-सेवराई के ग्राम नगसर में रहने वाले मुसहर समुदाय के व्यक्तियों चौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दिये गये आवास का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिसमें निःशुल्क स्वाथ्य चिकित्सा शिविर तथा सामाजिक नशा मुक्ति एवं युवा कल्याण समिति द्वारा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वाथ्य शिविर में द्विव्यांगो का स्वास्थ जॉच किया तथा प्रमाण पत्र बनवाया गया जिसमें एक व्यक्ति 100 प्रतिशत द्विव्यांग की परिधि में पाया गया जिनको मुख्य चिकित्साधिकारी जी.सी. मौर्या ने 2100.00 रूपये एवं एक कम्बल देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 60 साल से उपर वृद्ध महिला एवं द्विव्यागो को कम्बल वितरण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में निचले पायदान पर जो व्यक्ति है उनसभी को मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क आवास, शौचालय,विद्युत, हैण्डपम्प, सोलरलाईट, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत 5 लाख रूपये तक का दवा एवं मुफ्त इलाज, पोषण, दवा, जाब कार्ड, मुफ्त गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,जाति, निवास, बच्चो को निःशुल्क भोजन, 2 सेट कपडे, जूते, मोजे, किताब एवं सरकार की लाभकारी सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को माह नवम्बर, 2018 तक देने का निर्देश दिया गया है। 31 पात्र लाभार्थीयों को आवास माह नवम्बर तक देने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने सी.एम.ओ को गॉव में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर स्वास्थ्य, द्विव्यागं प्रमाण पत्र एवं साफ सफाई हेतु सभी को साबुन की व्यवस्था करने को कहा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जितने बन्द पडे है उन्हे भी 15 दिन के अन्दर ठीक कराकर डाक्टरो की उपस्थिति रखी जायेगाी।
प्रधान द्वारा गॉव में योजनाओं की समस्या बतायी गयी और मुख्य विकास अधिकारी को अनुरोध पूर्वक वादा भी कराया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने शौचालय हेतु 5 पुरूष एवं 5 महिला का एक स्थान पर चिन्हित कर जमीन उपलब्ध प्रधान द्वारा करा दिया जाय जिससे मै 1 सप्ताह के अन्दर पैसा भेज दूगा। गरीबो की शादी हेतु मैरेज हाल बनाने का अनुरोध मुख्य विकास अधिकारी के पास आया तो तुरन्त प्रधान को निर्देश दिया कि जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराये मै पैसा मैरज हाल के लिए प्रदान कर दूगा, यह मेरा वादा ही नही विश्वास समझे। कार्यक्रम में निकलने के उपरान्त सायं 5ः40 बजे डेढ़गॉवा में पहुचकर स्थित सांसद गॉव मुसहर बस्ती का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें 23 मुसहर व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, 9 मुसहर व्यक्ति जिसमें मुनिया पति धरमु बनवारी, ओमप्रकाश, दिनेश, गिरजा, मुन्ना, बृजेश, चुनमुन, झगडू एवं लालू बनवासी के खाते में पैसा जा चुका है और कार्य शुरू कर दिया गया हैं पाये एवं नीव खड़ी हो चुकी थी आगे का कार्य प्रगति में है। शेष जल्द ही सभी के खाते में पैसा प्रदान कर दिया जायेगा। 15 नवम्बर, 2018 तक पूर्ण कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी रेवतीपुर को दिया। मुसहर के बच्चो का हाल जाना तो किताब बटी थी लेकिन बैंग व कपडे, जूते एवं अन्य सामाग्री नही बाटी गयी तो मुख्य विकास अधिकारी ने फोन से तुरन्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में ड्रेस एवं अन्य सामाग्री बट जानी चाहिए तथा सहायक शिक्षा अधिकारी को कार्य में लापरवाही बच्चो पर ध्यान न देने व बैंग व जूते न बाटने पर स्पष्टीकरण मॉगा एवं वेतन रोकने का निर्देेश दिया। मुसहर में दो द्विव्याग एवं एक कुष्ठ रोग से ग्रसित पाया गया जिनको इलाज हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया किया मौके पर जाकर दवा उपलब्ध करायी जाय और देखरेख में इलाज किया जाय। 2 द्विव्यांग को मोटर साइकिल एवं ह्वीलचेयर देने के लिएआज ही खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी निचले पायदान पर रह रहे व्यक्तियों को जागृत किया है कि आप का हक कोई नही ले सकता है। सरकार की सभी लाभकारी योजनाओ का लाभ मौके पर जाकर अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण देगें।
इस अवसर पर मुख्य चिकत्साधिकारी जी0सी0मौर्या, नशा मुक्ति एवं युवा कल्याण समिति एवं कार्यक्रम के आयोजक फणीन्द्र नाथ राय नगसर, चिकित्सक मनीष राय, आगंनवाडी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।