रात भर चोरों ने खंगाला घर,सुवह परिजनों के उड़े होश

रात भर चोरों ने खंगाला घर,सुवह परिजनों के उड़े होश

मरदह।थाना क्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव निवासी किसान महेन्द्रनाथ सिंह के घर से शनिवार कि देर रात अज्ञात चोरों ने मकान के सटे बने शौचालय के छत के रास्ते सीड़ी से घर में उतर कर कमरे का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाल दिया।घर में मौजूद पांच बक्से व एक अटैची,एक बैग,निकालकर 500 मीटर दूरी के सिवान में ले जाकर सभी के ताले तोड़कर उसमें रखा लाखों के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गये तथा साड़ी व कपड़े वहीं छोड़ गये।इस घटना से स्थानीय लोग पुलिस पर सवालिया निशान उठा रहे है।गांव में घटना को लेकर तरह- तरह के चर्चा हो रहे।

जानकारी के अनुसार सुलेमापुर देवकली गांव निवासी महेन्द्रनाथ सिंह के घर पर शनिवार कि रात में चोरो का कहर इस तरह टूटा कि पूरे घर को साफ कर दिया।सभी परिजन रोज कि भांति खाना खाने के बाद दरवाजे पर सो रहे थे।की उसी पर चोरो ने पूरे घर को खंगाल कर दो कमरो से बक्से व अटैची सिवान खेत में ले जाकर सभी के ताले तोड़ा।घटना कि जानकारी परिजनो सुबह पांच बजे हुई तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया।मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान वशिष्ठ शर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया।चोरी गये समानो में एक कमरा राजकुमारी सिहं पत्नी बृजेश सिहं का था उसमें एक सोने का हार,चुड़ी,जंजीर,कान का आयरन,मंगटिका,मंगलसूत्र, चार अंगुठी,चांदी के दो पायल व छ: बिछिया,बीस हजार नगद रूपये,तथा दूसरे कमरा जो निशा सिहं पत्नि राजेश सिहं का पांच जंजीर,दो मंगलसूत्र,अंगुठी चार,झुमका एक,टप्स दो,सुई धागा एक,पैजनी दो,करधन एक,पांच जोड़ी मीना,लाकेट तीन,किल दस,3500 सौ नगद रूपये चोरी हो गये।पिड़ित महेन्दनाथ सिहं द्धारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज चोरो कि तलाश शुरू कर दी।पीड़ित के अनुसार चोरी गये आभूषणों कि किमत लगभग आठ लाख रूपये बताई गयी।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।