कोटेदार का विडियाें वायरल

कोटेदार का विडियाें वायरल

जमानियां। इन दिनों एक कोटेदार का विडियों सोशल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है। जिसमें कोटेदार ग्रामीणों को कम खाद्यान्न के वितरण का बेवरा दे रहा है।

वायरल हो रहा विडियों क्षेत्र के बरूईन गांव के कोटेदार का है। जिसकाे एक लाभार्थी ने शुट किया और सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे विडियों में कोटेदार एक किलो खाद्यान्न कम देने के लिए आलाधिकारी सहित विपणन शाखा और खाद्यान्न उपलब्‍ध कराने वाली एजेन्‍सी को दे रहा है। उसका कहना है कि कोटेदारों को खाद्यान तौल में कम दिया जाता है। जिस कारण से वह ग्रामीणों को भी खाद्यान्न कम दे रहा है। विडियों बनाने वाला कोटेदार से पूरा खाद्यान्न देने की बात कहता रहा लेकिन कोटेदार ने एक नही सुनी और अपनी शर्तो पर ही खाद्यान्न देने की बात कहता रहा।कोटेदार द्वारा खाद्यान्न का पूरा पैसा लेने तथा खाद्यान्न एक किलो कम देने की बात कही जा रही हैै।जिसके बाद लाभार्थी ने खाद्यान्न नही लिया। गांव के खड़े लोग खाद्यान्न पाने की लालच में गलत कर रहे कोटेदार के विरूद्ध किसी ने आवाज नही उठाया। आरोप है कि कोटेदार अंगूठा लगवा कर पर्ची नही देता है। जिससे लाभार्थी को पता ही नही चलता कि उसके नाम पर कितना आवंटन हुआ है और उसके सापेक्ष कितना रूपये दिया जाना है। सोशल मिडियां पर यह विडियों चर्चा का वि‍षय बना हुआ है।