मुख्य विकास अधिकारी ने अस्थाई गौशाला का किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने अस्थाई गौशाला का किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी हरिकेश चौरसिया ने सोमवार को विकास भवन आर0टी0आई0 मैदान स्थित अस्थाई गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने गौशाला में साफ-सफाई का अभाव पाया तथा पशुओ के पीने के पानी के लिए बनाये गये हौज में पाईप लगाने, गौशाला में कर्मचारियो को शीफ्ट वाईज ड्यूटी लगाकर वहा की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने, पशुओ को समय से चारा, पानी देने तथा पशुओ के अस्वस्थ्य होने पर उन्हे ततकाल पशु चिकित्सालय में इलाज कराने ,गौशाला की स्थिति में सुधार होने तक अधीशासी अधिकारी नगर पालिका को मौके पर कैम्प लगाकर उपस्थित होकर कार्य पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया। आज दोपहर लगभग दो बजे मुख्य विकास अधिकारी आर0टी0आई0 मैदान में बने आर0से0टी भवन के बगल में बनाये गये गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। गौशाला मे पहुचते ही उन्होंने देखा की चारो तरफ गन्दगी है, जहां तहां पशुओ के गोबर पड़े है, तथा पूर्व में जिलाधिकारी के निरीक्षण मे दिये गये निर्देश का अनुपालन न करने तथा अस्थाई रूप से पशुओ के लिए पीने के पानी के रख रखाव को देखते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की तथा ईओ0 नगर पालिका को निर्देश दिया की प्रत्येक दशा में आज ही के दिन हौज में पाईल लगाकर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गौशाला में अगर पशु अस्वस्थ्य होते है तो उन्हे चिन्हित करते हुए तत्काल पशु चिकित्सालय पहुचा कर उनका इलाज कराया जाय तथा उन्हे स्वस्थ्य पशुओ से दूर रखा जाय। गौशाला एवं पशुओ की देख रेख हेतु कर्मचारियों की तैनाती शिफ्टवार लगाने का निर्देश दिया। गौशाला के पश्चिमी छोर पर पानी की जल जमाव पर राबिस एवं मिट्टी डालने तथा नाली की साफ-सफाई कराते हुए गेट लगवाने का निर्देश दिया। मौके पर अपर उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव कुमार उपस्थित थे।