जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ला में सोमवार कि सुबह करीब 9 बजे मां ने अपने तीन बच्चों को किटनाशक खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक इलाज के बाद चारो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान माता की मौत हो गयी। वही तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
नगर के लोदीपुर मोहल्ला निवासी अब्दुल हक नगर पालिका परिषद पर आउट सोसिंग के माध्यम से हैंडपंप का मिस्त्री पर कार्य करता है। उसकी 35 वर्षीय पत्नी नासरीन अपने तीन बच्चों एवं सास- ससुर के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबीक अब्दुल हक की पत्नी नासरीन (35) ने पहले स्वंम और फिर अपने तीन बच्चों 5 वर्षीय अनसा, 2 वर्षीय कासिफ और 9 माह के अलिफ़ा को किटनाशक पीला दिया। जिससे चारों को हालत खराब होने लगी। जिसे बाद घर पर मौजूद बुजुर्गो ने आनन फानन में आस पड़ोस के लोगो के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान महिला नासरीन की मौत हो गयी। वही तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। डां रूद्रकान्त सिंह ने बताया कि चार लोग जहर खा कर आये थे जिनका प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना कोतवाली में दे दी गयी है। इस संबंध में पुलिस उपाध्यक्ष जमानियां कुलभूषण ओझा ने बताया कि घटना संज्ञान में घर पर पुलिस बल के साथ जाकर मौका मुआयना किया गया है। जिसमें पुछ-ताछ में यह पता चला है कि सास के साथ नासरीन की कहा सूनी हुई थी। जिसके बाद धान में छिडकने वाला किटनाशक स्वम एवं अपने तीन बच्चों को पीला दी है। जिससे महिला नासरीन की मौत गाजीपुर इलाज के दौरान हो गयी है जबकि तीनों बच्चों में से 9 माह के अलिफा की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया कि घटना में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। दोषियों को छोडा नही जाएगा।