जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परिवार नियोजन के चल रहे विविध कार्यक्रम

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में परिवार नियोजन के चल रहे विविध कार्यक्रम

ग़ाज़ीपुर।जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा जो 11 जुलाई से 24 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य बढ़ रही जनसंख्या को स्थिर करना है और उसके उसके लिए परिवार नियोजन के उपलब्ध संसाधनों को जन समुदाय में जन जागरूकता करना है। मौजूदा समय में परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी ,महिला नसबंदी ,अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली के साथ ही कॉपरटी व कंडोम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज ने बताया कि जनपद के 16 ब्लॉकों में नसबंदी के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसके लिए माइक्रो प्लान भी बन चुका है इन 16 ब्लॉकों में 3 ब्लॉक कासिमाबाद, रेवतीपुर और गोडउर में मेरी स्टोप संस्था (काट टीम)के द्वारा नसबंदी का कार्यक्रम डॉ मीना सिंह द्वारा किया जा रहा है। जबकि 13 ब्लॉकों में जिला के सर्जन के द्वारा नसबंदी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जनपद मे 12 जुलाई को 78, 13 जुलाई को 48, 15 जुलाई को 43 महिला नसबंदी किया गया ।उन्होंने बताया कि आज भी नसबंदी का कैंप मैरी स्टोप(काट टीम) द्वारा गोडउर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है जबकि बिरनो ,भदौरा देवकली और सैदपुर में भी नसबंदी कैंप जिला सर्जन डॉक्टर सरजीत, डॉक्टर तारकेश्वर सिंह एवं डॉक्टर विकास यादव के द्वारा नसबंदी कैंप किया जा रहा।जिसमें गोडउर में 3, बिरनो 13 ,देवकली 10 ,भदौरा 15 और सैदपुर में 28 लोगों ने आज अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जनसंख्या नियंत्रण के तहत नसबंदी अपनाने वाले पुरुषों को प्रोत्साहन राशि के रुप में 3,000 रुपये और महिलाओं को 2,000 रूपये की राशि दी जाती है। साथ ही नसबंदी के लिए दंपति को अस्पताल लाने वाली आशाओं को पुरुष नसबंदी पर ₹400 और महिला नसबंदी पर ₹300 का प्रोत्साहन राशि भी दीया जाता है। जबकि अंतरा इंजेक्शन अपनाने वाली महिलाओं को ₹100 का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है वहीं इन महिलाओं को लाने वाली आशा कार्यकर्ती को ₹100 का राशि दिया जाता है।