गहमर । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने अपने गुरु की पूर्ण श्रद्धा से पूजा अर्चना की व उनके लिए अंग वस्त्र व अन्य चीजों का अर्पण किया।गुरु घरानों में गुरु पूजन के लिए लोगो की भीड़ सुबह से ही लगी रही।
इस अवसर पर आर एस एस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम गहमर के मठिया मैदान पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत संघ के संस्थापक डॉ हेडगवार व माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्रों पर माल्यार्पण करके एवं धूप जला कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मार्कण्डेय सिंह ने स्वयसेवको को संघ के बारे में जानकारी दी और उन्हें संघ के सेवाभाव के बारे में बताया। कहा कि संघ में व्यक्ति पूजा का कोई स्थान नहीं है।हम भगवा ध्वज को गुरु मान कर ,उसे प्रणाम करते हैं और उसकी ही अभ्यर्थना करते हैं। उसके बाद कुंदन सिंह ,शैलेन्द्र ने देश भक्ति गीत सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत मे गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राणा सिंह जी खंड कार्यवाह कुन्दन मुख्य शिक्षक शैलेंद्र,सत्या उपाध्याय,बलवंत सिंह, अनुज सिंह, नीरज सिंह, बंगाली, विकास, सचिदानन्द उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय,शक्ति सिंह, प्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।