गहमर। प्रशासन की उदासीनता के कारण टी वी रोड पर जर्जर वाहनों पर ओवरलोड सवारियों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है । पुलिस की नाक के नीचे से आम लोगो के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी गाड़ी पर झूला कर बेखौफ गाड़ी मालिको द्वारा इसका संचालन कराया जा रहा है।
पुलिस और आर टी ओ की लापरवाही और वाहन चालक की मनमानी तरीके से यात्रियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी क्षमता से अधिक ओवरलोड बैठा कर यात्रा करवा जा रहा हैं भले ही मां-बाप जानते हो कि मेरे बच्चे सुरक्षित स्कूल जा रहे हैं लेकिन वाहन चालक के मनमानी और अवैध तरीकों से क्षमता से अधिक बच्चों और यात्रियों को बैठाकर चंद पैसों के खातिर लोगो की जिंदगी से खेल रहे है। टी वी रोड पर चलने वाली अधिकांश वाहने डग्गामार की स्तिथि में हो गई है। चाहे वह जीप हो बस या फिर स्कूल से बच्चों छोड़ने और ले जाने वाली बसे हो। अधिकांशतः प्राइवेट विद्यालयों की बसे तो 15 से 20 वर्ष तक पुरानी है। परंतु इन सबके बावजूद सडको पर 8स्का संचालन प्रशासन की उदासीनता को दिखाता है। अगर जल्द ही इन वाहनों के खिलाफ करवाई नही की गई तो किसी अनहोनी घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता।