कावरियों को तहसीलदार ने वितरित किया प्रसाद

कावरियों को तहसीलदार ने वितरित किया प्रसाद

ज़मानिया। नगर क़स्बा बाजार स्थित परशुराम जम्‍दग्नि ऋषि घाट उर्फ बलूआ घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों कावरियों ने रविवार की देर रात मां गंगा तट से जल भरा और बाबा धाम के लिए रवाना हुए।

रविवार की शाम से लेकर देर रात तक नगर के पक्का घाट पर कावरियाें का जल भरी का सिलसिला जारी रहा। सोमवार की सुबह मां गंगा में स्‍नान ध्‍यान कर कावरियां महाहर धाम, महेश्‍वर धाम सहित अन्‍य बाबा धाम के लिए रवाना हुए। रविवार की शाम उत्‍तर वाहिनी मां गंगा सेवा एवं पूजा समिति द्वारा नि:शुल्‍क प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मौके पर मौजूद तहसीलदार आलोक कुमार ने कावरियों को प्रसाद वितरण किया और कहा कि सेवा ही धर्म है। सुर‍क्षा व्‍यवस्‍था को देखते हुए कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा,.उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, देवेन्द्र यादव आदि भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रही। इस अवसर पर कमलचंद्र बाबाजी, वैक्टेश्वर जायसवाल, गोपाल जयसवाल, रामध्‍यानी सेठ, जयदेव वर्मा, दिलीप वर्मा, वकील आदि लोग मौजूद रहे।