जमानिया। स्थानीय क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के पास लगा 100 केवीए का ट्रांस्फार्मर में लगा 11 हजार का तार टूट जाने से बीते 30 घंटे से आपूर्ति बाधित है। जिसे देर शाम जोड़ा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से 24 से 48 घंटो में ट्रांस्फार्मर बदलने की बात कर रही है लेकिन क्षेत्र के जरजर तार की ओर किसी का ध्यान नही है। बताया कि सब्बलपुर उपकेन्द्र पर 5 लाईन मैन तैनात है बावजूद इसके तार को जोडने में 30 घंटे से अधिक समय लग गया। देर शम ग्रामीणों के मिन्नतों के बाद ट्रांस्फार्मर में किसी तरह से टुटे हुए तार को जोड़ा गया। तब कही जा कर गांव की आपूर्ति बहाल हुई और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।