जमानियां। क्षेत्र के पाण्डेय मोड स्थित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के कार्यालय से सोमवार को सोनभद्र में हुई घटना को लेकर जूलूस निकाला गया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
तहसील प्रांगण में आयोजित सभा में भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य एवं किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव इश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सरकार की शह पर दबंग, संपन्न लोग बे-लगाम हो गये है। आदिवासियों, गरीबों की पुश्तैनी जमीनों से बेदखल किया जा रहा है। जिससे गरीब विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से जरमरा गयी है और कानून को गरीबों के लिए प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में हुए नर संहार प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। जिसके बाद उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य को राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विजयी बनवासी, बुच्ची लाल, लालू बिन्द, जगबली राजभर, दल सिंगार बिन्द, नगीना पासी, वकील राम आदि ने संबोधित किया और मौजूद रहे।