ज़मानिया। स्थानीय नगर के लोदीपुर मोहल्ला में लगा विद्युत आपूर्ति के लिए लगा जरजर खंभा सोमवार की दोपहर अचानक गिर गया। जिससे हडकंप मच गया और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गये। संयोग रहा कि कोई हादसा नही हुआ।
मोहल्ले के सभासद उद्धव पाण्डेय, राजू पाण्डेय, वसीम, नजीर, माधव पाण्डेय, इजहार, सगीर, मदन सेठ आदि ने बताया कि बाजार में बंदरों की संख्या अधिक है। दोपहर में बंदरों का एक झुंड खम्भे पर चढ कर हिलाने लगे और अचानक खंभा जड़ से उखड कर एक मकान पर गिर गया। जब खम्भ जब टुटा तब आपूर्ति चालू नही था अन्यथा बड़ी घटना हो सकता था। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग के जेई इंद्रजीत पटेल से इसे मरम्मत करने की गुहार लगाई। जिस पर उन्होने उपभोक्ताओं से कहा कि आपूर्ति हो रही है, किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। इस संबंध में जेई इंद्रजीत पटेल ने बताया कि यदि पोल टुटा है तो जल्द उसे ठिक करा दिया जाएगा।