जमीनी विवाद में जमकर हुयी मारपीट,आधा दर्जन घायल

जमीनी विवाद में जमकर हुयी मारपीट,आधा दर्जन घायल

मरदह।थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में रविवार रात 9:30 बजे उपजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट में एक पक्ष से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार गांव के ही अंतू चौहान ने बताया कि मेरे मकान के सामने रहन- सहन की जमीन है।उसी से सटे हुए गांव के ही श्रीनाथ चौहान का खेत है।जो रविवार की देर शाम मेरे रहन- सहन की जमीन को फावङे से काट दिए जब मै मना किया तो पूरे परिवार के साथ गोलबंद होकर मेरे दरवाजे पर चढ़ कर लाठी डण्डे से वार कर मारपीट कर घायल कर दिये बीच बचाव करने आए मेरे परिजनों को भी बुरी तरह से मारपीट कर घायल करते हुए मौके से फरार हो गए।जिसमें रविन्द्र चौहान 30 वर्ष,कुसुम देवी 35 वर्ष,अंतू चौहान 22 वर्ष,फूला देवी 55 वर्ष,रामायण चौहान 31 वर्ष,मुरतीया देवी 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से थाने पहुंचे जहां सूचना देने के बाद।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह ले जाया गया गंभीर चोट होने की वजह से रविन्द्र चौहान 30 वर्ष को वाराणसी ट्रामा सेंटर,व अंतू चौहान 22 वर्ष,फूला देवी 55 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।शेष तीन लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य मरदह पर किया जा रहा है।इस सम्बंध थानाध्यक्ष श्यामजी यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही जल्द से जल्द वह पुलिस गिरफ्त में होंगे।