गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की
अध्यक्षता में आज जनपद के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों संग बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में वाटर कन्जर्वेशन एवं मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याे की समीक्षा एवं कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त ग्रामो में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी एंव ग्राम विकास अधिकारियो से मनरेगा से कराये जा रहे कार्याे में सोक पिट, तालाब, नाला, नहर, गोट सेट, कैडेल सेट समतलीकरण, मेड़बन्दी के कार्याे की प्रगति जानी तथा पूरी टीम भावना के साथ मिलकर अपने-अपने कार्याे को एक लक्ष्य बनाकर टारगेट का शौचालयदिया। उन्होने कहा कि इस वर्ष वाटर कन्वर्जेशन एंव मनरेगा के कार्याे पर ज्यादा जोर दिया गया है तथा जनपद मे जो शौचालय के लाभार्थी छूट गये थे उन्हे माह जुलाई के अन्त तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने माह जुलाई तक के टारगेट में मनरेगा, शौचालय, आवास के कार्योे को माह जुलाई के अन्त तक एक लक्ष्य लेकर पूर्ण करने को कहा। बैठक मे उन्होने बताया कि पिछले वर्ष जनपद की इसी टीम ने प्रयास करके प्रधानमंत्री आवास योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया था जिससे हमारा जनपद आवास निर्माण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है जो बधाई के पात्र है। और इस वर्ष 1093 आवास योजना , एक लाख 13 हजार शौचालय और मनरेगा में लगभग सवा करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य है जिसके अन्तर्गत शिल्ट के बजह से नहरो में पानी टेल तक नही पहुच रहा था उसे सही कराना, चिन्हित किये गये तालाब, नाले, कुछ नदियों पर जिनमे टोंस ,बेसो एवं मगही नदियो पर मनरेगा से कार्य किया गया है इसके अलावा जनपद में जो हैण्डपम्प
लगे है उसके वेस्टेज वाटर का प्लान नही था वहा सोक पिट बनवाने का कार्य किया जायेगा। बैठक में परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश उपाध्याय, डीसी मनरेगा दिनेश कुमार सोनकर, अपर मुख्य अधिकारी सुरेश यादव ,अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।