जमानियां। स्थानीय नगर स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड के कार्यालय पर बुधवार को उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 43 वादो में से 40 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। वही बचे वादो को वाराणसी कार्यालय स्तर से जल्द निस्तारीत किया जाएगा।
स्थानीय नगर के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के कार्यालय पर बुधवार को न्याय उपभोक्ता के द्वार के तहत व्यथा निवारण फोरम का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज से आये फरियादीयों ने फोरम में कुल बिजली, मीटर आदि से संबंधित 43 आवेदन में 40 का मौके से निस्तारण उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम वाराणसी के अध्यक्ष श्याम बिहारी राय एवं इंजीनयर विजय रंजन सिन्हा, सचिव पंकज मिश्र द्वारा एवं अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्रा ने किया गया। फोरम में सर्वाधिक मामला विधुत बिल संसोधन व नया मीटर लगाने सहित मीटर खराबी के पहुंचे।उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम वाराणसी के अध्यक्ष श्याम बिहारी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मामला का त्वरित निस्तारण कराया। कहा कि उपभोक्ता बिजली विभाग के किसी कार्य से असंतुष्ट हैं या उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है वह फोरम में अपनी शिकायत कराएं। उन्हें यहां न्याय मिलेगा। उपभोक्ताओं को इस फोरम से न्याय नहीं मिलने पर ही किसी अन्य अदालत या फोरम का दरवाजा खटखटाए । कहा कि प्रत्येक माह कि 24 तारीख को जिले के विभिन्न विद्युत खंड पर उपभोक्ता फोरम अदालत लगाया जाता है। उपभोक्ता फोरम के माध्यम से अपनी बिजली संबंधित समस्याओं को दूर करवा सकते है। अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 10 हजार से उपर के बकायेदार है। उनके कनेक्शन वच्छेदित किये जा रहे है। बिजली चोरी को रोकने के लिए विजिलेंश टीम लगातार चेकिंग की जा रही है। पकडे जाने पर एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। इससे बचने के लिए कनेक्शन लेकर समय से बिल का भुगतान करें। इस अवसर पर एसडीओ विजय कृष्ण राव ,एसडीओ एस एन प्रसाद, जेई तपस कुमार, जेई इंद्रजीत पटेल, जेई हर्षित राय , रामप्रवेश चौहान, पियुष कुमार आदि सहित विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारी वह अधिकारी गण मौजूद रहे।