हवा से उड़ा टीन शेड, झोपडी और गिरा पेड़

हवा से उड़ा टीन शेड, झोपडी और गिरा पेड़

जमानियां। बादलों गरजन और बिजली की कडकडाहट से लोग अपने घरों में मंगलवार की देर रात और बुधवार की भोर घरों में दुबके रहे। कईयों के मढई, टीन शेड आदि हवा के साथ उड गये।

बादलों की गरजन जैसी कि कानों के पर्दे फट जाए, वही बिजली की कडकडाहट की रोशन एसी कि आंखे चौंधिया जाए। इस बीच हवा ने कई झोपडों को उडा दिया। स्‍टेशन बाजार स्थित पटखौलिया मौहल्‍ले में अली राजा की दरवाजे पर लगी मढई, हमीद राईनी, राज कुमार साहनी आदि का टीन शेड उड गया। तो वही आम के पेड का मोटा टहनी टुट कर गिर गयी। नई बाजार ककरैत संपर्क मार्ग के बीच तेज आंधी और बारिस से नीम का पेड गिर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। आस पास के लोगों ने पेड हटाने का प्रयास किया लेकिन नही हट पाया।