जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए जल्द मिलेगा डायलिसिस की सुविधा

जिला अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए जल्द मिलेगा डायलिसिस की सुविधा

ग़ाज़ीपुर। जिला अस्पताल में लगातार सुविधाओं में इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में आने वाले कुछ दिनों के बाद किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा शुरू हो की जाएगी। इसी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रसाद के साथ डायलिसिस सेंटर को लेकर विचार-विमर्श भी किया।
जिला अस्पताल पर जनपद के बीस लाख से अधिक के लोगों के इलाज की जिम्मेदारी हैलेकिन यदि सुविधाओं की बात करें तो यहां अभी तक किडनी के मरीजों के लिये डायलासिस जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी। जिला अस्पताल में डायलासिस की सुविधा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है। कुछ तकनीकी खामियों की वजह से इसमें अड़चन आ रही हैं जिसको लेकर डीएम के बालाजी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और डायलासिस की सुविधा अस्पताल के किस हिस्से में शुरू की जाये इसका जायजा लिया।शासन की ओर से डायलासिस की सुविधा मुहैया कराये जाने को लेकर स्वीकृत मिल चुकी है और इसके लिये कार्यदायी संस्था का भी चयन हो चुका है।सीएमएस ने बताया शासन से जो स्वीकृति आयी है उसके अनुसार डायलासिस के लिये एक अलग से भवन निर्माण की बात की गयी है। लेकिन हमारे पास अस्पताल प्रांगण में पर्याप्त जगह उपलब्ध है जहां की डायलासिस की सुविधा शुरू की जा सकती है। इस तकनीकी समस्या की वजह से डायलासिस की सुविधा शुरू होने में देरी हो रही है। इसी खामी को दूर करने के लिये डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और सीएमएस के साथ बैठक करके जल्द ही इसे दूर करने पर बात रखी।डीएम के बालाजी ने कहा कि डायलासिस के लिये कार्यदायी संस्था का चयन किया जा चुका है और एक माह के अंदर जिला अस्पताल में डायलासिस की सुविधा शुरू कर दी जायेगी।