जमानियां। विकास खंड के बडेसर गांव में सीडीओं के आदेश पर गुरूवार को राजस्व विभाग और विकास खंड कि टीम चकरोड की नापी के लिए पहुंची। देर शाम तक नापी कर चकरोड की निशानदेही कर दी गयी।
सीडीओं हरिकेश चौरिसियां ने बुधवार को बडेसर गांव में निरिक्षण के दौरान बनवासी बस्ती में जाने के लिए चकरोड की नापी कर निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये थे। जिस पर गुरूवार को राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार आलोक कुमार के नेतृत्व में बडेसर गांव पहुंची। खेत में पानी लगा था बावजूद इसके राजस्व कर्मियों ने एक तरफ से भारी मसक्कत के बाद नापी कर खुंटा गाड दिया। जिससे बनवासी बस्ती के चेहरे खिल उठे और चकरोड की नापी को देखने के लिए सैकडो लोगों की भीड लग गयी। एतिहात के तौर पर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। इस संबंध में तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि नक्से के आधार पर चकरोड की नापी कर खुंटा गाड दिया गया है और अगल बगल के कास्तकारों को चकरोड न जोतने का निर्देश दिया गया है। वही बीडीओं हरी नरायण ने कहा कि नापी के बाद सीडीओं के आदेशानुसार मिट्टी फेकवा कर खडंजा बिछवा दिया जाएगा। वर्तमान समय में पानी लगा हुआ है लेकन कार्य प्रगति पर है।