विद्युत आपूर्ति बहाल करने लिए आक्रोशित लोगों एन एच किया जाम

विद्युत आपूर्ति बहाल करने लिए आक्रोशित लोगों एन एच किया जाम

जमानियां।स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अधिकारी एक तरफ जहां बिजली बिल का बकाया वसूलने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्टेशन बाजार क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से गायब बिजली आपूर्ति पर चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे स्टेशन बाजार सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। आक्रोशित लोगों ने किया बेडसर गाँव के पास एन एच 97(24)पर 1 बजे दोपहर में चक्‍का जाम कर दिया।चौकी प्रभारी के आश्वासन पर 15 मिनट बाद जाम समाप्त हुआ।विद्युत ब्यवस्था दुरूस्त न होने पर पुनः आक्रोशित लोगों ने 5 बजे शाम को सड़क जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारे-बाजी करने लगे।प्रशासनिक अधिकारीयों के आश्वासन के बाद जाम करीब 6 बजे समाप्त हुआ।

जमानियां स्टेशन बाजार व इससे जुड़े दर्जनों गांव की बिजली पिछले 48 घंटे से गायब है। कारण यह कि 23 जुलाई की रात आये तेज बारिस व आंधी से बड़ेसर गांव के पास एनएच97(24) से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत में 11 हजार वोल्ट के तार का बिजली का खम्भा गिर गया। जिसे बिजली विभाग द्वारा 48 घंटे बाद भी ठिक नही किया जा सका। जिससे पूरे क्षेत्र की जनता बिजली विभाग के लापरवाही और कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रही है। 48 घंटे बाद भी जब खेत में गिरे खम्भे को उठाने में बिजली विभाग नाकाम साबित हुआ तो लोगों का धैर्य जवाब दे दिया और करीब 15 मिनट तक एनएच97(24) की सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर पहुँची चौकी प्रभारी आरके ओझा ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम छुड़ाया।विभाग की कच्छप गति के कारण शाम तक भी विजली ब्यवस्था दुरुस्त नही हो पायी तो आक्रोशित लोगो ने पुनः शाम 5 बजे जाम कर विजली विभाग के नारे बाजी करने लगे।जिससे दोनों तरफ वाहनों का लम्बा कतार लग गया।सूचना पर पहुँचे एसडीएम रमेश मौर्या,सीओ कुलभूषण ओझा के आश्वासन पर करीब 6 बजे जाम समाप्त हुआ। रेलवे स्टेशन बाजार क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से गायब बिजली से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो गयी है। नगर में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो चुकी है। दुकानदार वर्ग हांथ पर हांथ रख कर बैठे हुए हैं। इस उमस भरे गर्मी में लोगों के कूलर, पंखे, इन्वर्टर सब बंद हो चुके हैं। पानी के लिए नगर वासियों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। बावजूद इसके बिजली विभाग इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जेई इंद्रजीत पटेल ने कहा कि गिरे हुए खम्भे को ठीक किया जा रहा है, जल्द ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल किया जायेगा।