नर सेवा नारायण सेवा मंत्र को चरितार्थ करता रा.से.यो.परिवार

नर सेवा नारायण सेवा मंत्र को चरितार्थ करता रा.से.यो.परिवार

जमानियां। राष्ट्रीय सेवा योजना हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने कोबिड़ 19 महामारी से बचाव हेतु सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की है।

सेवा संकल्पों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ दिहाड़ी मजदूर जो पकड़ी गांव जनपद गोरखपुर के निवासी हैं लाक डाउन के नाते स्टेशन बाजार पर फंस गए हैं। जिसमें दुर्गावती,मुन्ना,प्रकाश, बिहारी, दुर्गा,ओमप्रकाश, लाल बिहारी, सूरज, वेदिका आदि को आज चावल,आटा ,आलू,हल्दी, मसाला ,सरसों तेल ,नमक, सोया बड़ी आदि खाद्य सामग्री महाविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार सिंह और प्राचार्य जी के अर्दली कमलेश प्रसाद के सौजन्य से उपलब्ध कराया गया। डॉ.कुमार ने इस हेतु इन महानुभावों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि मास्क बनाने के कार्य में स्वयं सेविका वर्तिका सिंह, बुशरा परवीन, नाजिया परवीन व साजिया परवीन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।प्रतिदिन 350 से 400 मास्क कल से निकलने लगेंगे। फिलहाल अब तक शना परवीन और संदीप कुमार चौरसिया ही इस कार्य में सन्नद्ध थे। नए एवं ऊर्जावान स्वयं सेविकाओं के कार्य पर आ जाने से कार्य में अपेक्षित तेजी आएगी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयं सेवक, सेविकाओं से इस महामारी की दशा में मानवीय सेवा से जुड़ने का आवाहन किया है। उनकी इस अपील का असर हुआ है कि दर्जनों पूर्व स्वयं सेवक सहित पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजय कुमार सिंह सहयोग के लिए आगे आये हैं। डॉ.सिंह अगली राहत सामग्री अपने व्यक्तिगत बजट से देने हेतु रा.से.यो.प्रभाग से बात किये हैं।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में अब तक लॉक डाऊन के पालन की कुल 2006 अपीलें,245 आरोग्य सेतु एप्प लोड कराए गए हैं, मुस्कुराएगा इंडिया आइकॉन 320 की संख्या में लगवाए गये हैं। ग्रामीण क्षेत्र और नेटवर्क की समस्या के कारण आई गॉट एप्प लोड होने में कतिपय समस्या के बाद भी 28 सफलतापूर्वक कराये जा चुके हैं। अब तक संस्था ने 640 मास्क निः शुल्क वितरित किए गए हैं।अच्छी बात यह है कि तन्मयता से किए जा रहे इस मानवीय सेवा में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।घर में रहकर भी सेवा हो सकती यह इस समय ने हमें बखूबी सिखाया है।इस कार्य में यथा आवश्यक नितिन कुमार,पप्पू कुमार, कमलेश प्रसाद,पवन कुमार चौरसिया, सुनील कुमार चौरसिया, अभय कुमार का सहयोग प्राप्त है।राहत सामग्री एवं अन्य शासकीय निर्देशों आदि का पालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार की मंत्रणा एवं आदेश निर्देश के अनुरूप किया जा रहा है।शिक्षार्थियों में सेवा की होड़ लगी है जो इनके परिवार के संस्कार एवं सेवा योजना के उद्देश्य को पूरा करने जैसा है।राष्ट्रीय सेवा योजना का यह कार्य उत्तम एवं अनुकरणीय है जो मानवता की उत्कृष्ट सेवा का सशक्त एवं जीता जागता उदाहरण है।