पूर्व मंत्री पुत्र व प्रतीनिधि ने गरीबो में बाटे खाद्य सामग्री

पूर्व मंत्री पुत्र व प्रतीनिधि ने गरीबो में बाटे खाद्य  सामग्री

सेवराई । कोरोना केविड 19 वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न हुई लाक डाउन में प्रतिदिन कमाने खाने वाले अन्य प्रांतो से से आये दिहाड़ी मजदूरों का भोजन की उत्पन्न हुई समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर प्रतिनिधि मन्नू सिंह व उनके पुत्र रितेश सिंह उपजिलाधिकारी सेवराई बिक्रम सिंह के देखरेख में बिहार प्रान्त के छपरा , समस्तीपुर , दिल्ली ,व गुजरात सहित अन्य प्रांतों से फंसे लोगों को रविवार को दिलदारनगर पुराना पशु हाट व रेलवे पार्क में लोगों को खाद्य सामग्री व सेनेटाइज का वितरण किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व बीमार लोगों को इलाज के लिये आर्थिक सहयोग भी किया गया। लगभग 150 गरीब असहाय , गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले समाज के लोगों को चावल , आटा , दाल , आलू आदि राशन वितरण कर तत्काल राहत पहुंचाया गया । इस अवसर पर लोगों को आश्वस्त करते हुए पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि इस वैश्विक आपदा में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर उपजिलाधिकारी के देखरेख में किसी भी गरीब परिवार को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा । जहां सरकार की राहत सामग्री न पहुंची हो वहां भी हम लोग पहुंचकर गरीब असहाय लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगे । उन्होंने आह्वान किया कि जिस परिवार के घर खाने के लिए भोजन नहीं है सिर्फ एक फोन कर आदेश मिलते ही उनके घर तक राशन व राहत सामग्री अवश्य पहुंचायी जायेगी।
इस मौके पर अनील यादव ,संजय सिंह मुखिया , सौरभ सिंह ,जितेंद्र यादव , धनजी आदि लोग उपस्थित रहे ।