मरदह। थाना परिसर में रविवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) के महामारी जैसे घातक रोग के रोक थाम हेतु एवं उसके बढ़ रहे प्रभाव को रोकने के सम्बन्ध में सीओ कासीमाबाद महमूद अली के मौजूदगी में थाना क्षेत्र मरदह के समस्त धर्मो के धर्म गुरूओ के साथ थाना परिसर में बैठक हुई।बैठक में सीओ ने उपस्थित धर्म गुरूओ से वार्ता करते हुए कहा कि यह एक घातक बिमारी है,जो किसी जात पात या सम्प्रदाय को नही देखती,जो भी इसके सम्पर्क में आयेगा वह प्रभावित हो जायेगा।सभी धर्म गुरूओ से अपील किया कि जिसे सर्दी ज़ुखाम बुखार से कोई भी अन्य व्यक्ति बिमार होता है।उसकी सूचना जिला प्रशासन से छिपाता है।तो उस व्यक्ति के साथ ही शरण देने वाले व्यक्ति के उपर भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा कि इस जनपद मे इस महामारी से बचाव हेतु यह विशेष ध्यान देना होगा कि मरकज से आये हुए लोग किन-किन स्थानो पर गये और किस किस से मिले तथा कहा-कहा रूके इसकी भी सूचना उपलब्ध कराये,जिससे सम्पर्क वाले व्यक्ति को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्वारेंआईन किया जा सके।इससे बचाव हेतु एक ही उपाय है,लोग अपने-अपने घरो में रहे,फालतू सड़को पर न घूमे,मास्क,सेनेटाइजर का प्रयोग करे।लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करते हुए शोसल डिस्टेन्स बनाये रखे,तभी इस भयानक बिमारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।सभी धर्म के लोग स्वयं अपने घर में ही पूजा और इबादत नमाज अदा करें।मुस्लिम समाज के लोग विशेष तौर रमजान माह में अपने अपने घरों में शोसल डिस्टेन्स से इबादत करेंगे।अन्यथा कि स्थिति में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अफवाह न फैलने दें और न ही ऊसके तरफ ध्यान दे।सामाजिक दूरी हमेशा बनाकर रहे।इस मौके पर थानाध्यक्ष शरदचन्द्र त्रिपाठी, दरोगा दयाराम मौर्य, नागेश्वर तिवारी,इजहार खांन, चन्द्रशंकर तिवारी,फूलचंद पांडेय,नियाज अहमद,सगीर अहमद,आलमगीर,रामजीत दास,अमरूल्ला,अब्दुल सलाम, मु.अख्तर,शाहिद,सरफराज, मु.यूसुफ,महताब खांन,मु.मदीना, अरशद अहमद,रामलखन सिहं,मौलवी नूरूलहक,मजीद अंसारी, जाहिद,अली अख्तर,मु.कुद्दहरा, मोइनुद्दीन,गुलाब दास,प्रवीण पटवा,आदि लोग मौजूद रहे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024