दो अभियुक्‍त सहित 7 गोवंश बरामद

दो अभियुक्‍त सहित 7 गोवंश बरामद

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के देवढी नहर पुलिया के पास गुरूवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने एक पिकअप वाहन में लदे 7 गोवंशों सहित दो अभियुक्‍तों को पकड़ कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि चंदौली जनपद के तलाशपुर मोड़ होते हुए एक पिकअप वाहन में 7 गो वंश को ले कर बिहार वध के लिए ले जाया जा रहा है। जिस पर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने उपरिनरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को मय हमराहीयों के साथ मौके के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने अपने वाहन को नहर पुलिया के पास मौजूद झाडियों के पीछे छिपा दिया और खुद भी छीप कर खड़े हो गये। कुछ देर इंतजार के बाद एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। पुलिया पर चढते समय पिकअप वाहन चालक ने पुलिस को देख लिया और वाहन रोक कर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने दौडा कर अभियुक्‍तों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आयी। पिकअप वाहन पर लदे 7 गो वंशो को रस्‍सी से कसकर हाथ पैर गर्दन बांधा गया था। जिसमे से एक गाय के मुंह से झाग निकल रहा था। इस संबंध में क्षेत्राधिकार कुलभूषण ओझा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन से 7 गो वंशों को बिहार काटने के लिए ले जा रहे है। जिस पर रणनीति तैयार कर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा को निर्देश दिये गये। जिसके बाद उपनिरिक्षक सुनील कुमार तिवारी मय हमराही मौके पर पहुंचे और सुझबुझ से दो तस्‍कर सहित 7 गो वंशो को पकड़ा। दोनों तस्‍करो के विरूद्ध 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु कुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया और वाहन को सीज कर दिया गया है। बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत यह कामयाबी मिली है।