विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी के0बाला जी की अध्यक्षता मे विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई।
मुख्यमंत्री घोषणा वाले प्रमुख कार्यो एवं 50 लाख से उपर की परियेाजनाओ की विस्तार से समीक्षा की गयी। लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सेतु निर्माण मे कार्य चल रहा है कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है एवं एप्रोच मार्ग का कार्य कराया जा रहा है बरसात के कारण कुछ परेशानी आ रही है बरसात कम होते ही कई सेतु जल्द ही पूर्ण हो जायेगे। निर्माणाधीन नलकूप सभी पूर्ण हो चुके है कुछ मे विद्युत कनेक्शन की वजह से परेशानी आ रही है अब विद्युत कनेक्शन भी पूर्ण हो गये है। दो-चार दिन के अन्दर क्रियाशील हो जायेगे। बैठक मे आई0टी0आई0 निर्माण, अग्निशमन केन्द्र,ट्रामा सेन्टर, पाईप पेयजल योजना, सी0एच0सी0 निर्माण, जेल मे पाकशाला, आश्रय योजना, पी0एम0जे0एस0वाई0 योजना की सड़के, खाद्य सुरक्षा एवं निःशुल्क पाठृय पुस्तक वितरण, एवं नन्दगंज मे स्वतन्त्र फीडर निर्माण की समीक्षा की गयी। सी0एच0सी0 मरदह के निर्माण मे विलम्ब पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उन सभी विभागो को निर्देश दिया कि जिस विभाग के पास 50 लाख से उपर के कार्य है वे कार्यो की सूची जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी का उपलव्ध करा दें। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, अधिशासी अभियन्ता वि़द्युत, जल निगम, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।