ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामो में होगा बृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान

ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामो में होगा बृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान

गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता मे 05 नवम्बर को सायं 06ः30 बजे भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय वार्षिक ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण द्वितीय चरण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में उन्होने बताया कि सर्वेक्षण के अर्न्तगत बृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान 01 नवम्बर से 15 नवम्बर तक किया जाना है। यह सर्वेक्षण उन सभी ग्रामो में होगा जो 06 जून 2018 तक ओ0डी0एफ0 घोषित हो चुके है। उन्होने बताया कि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच के व्यवहार में कमी लाना है। ओ0डी0एफ0 स्थिति की स्थिरता एंव ग्रामीण क्षेत्रो की जनसंख्या के अनुसार ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थोे का प्रबंधन (कूड़ा-कचरा निस्तारण) सुनिश्चित किया जाय। ओ0डी0एफ0 घोषित सत्यापित ग्रामो में तीन स्तरों में 1-व्यक्तिगत शौचालय, 2- सम्मिलित शौचालय, 3- ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थाे का प्रबंधन सम्मिलित होगे। जिसमे मुख्यतः शौचालय की उपलब्धता, शौचालय का सुरक्षित तकनीक, गतिशीलता, प्रत्येक सदस्यों द्वारा प्रयोग, बच्चो के मल का सुरक्षित निपदान, खुले क्षेत्रों में मल का दृश्यमान न होना, जल भराव, कूड़ा-करकट का इकठ्ठा होना एवं सामान्य साफ-सफाई का अवलोकन एवं इस पर मूल्यांकल करने का निर्देश दिया।

गॉवो मे प्रधान, सचिव, अध्यापक तथा सफाई कर्मचारी , छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन, गोष्ठी, चौपाल आयोजित किया जाए। जिसमें शौचालय निर्माण, उपयोगिता, व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्दता पर अवश्य चर्चा करने को कहा तथा इसकी कार्यवृत्ति फोटोग्रॉफ आदि ग्राम पंचायत द्वारा विकास खण्ड पर सहायक विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जाय। जिसे वाल रूप को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 06 जून से पूर्व खुले में शौच मुक्त घोषित ग्रामों में शत-प्रतिशत परिवारों के पास शौचालय की उपलब्धता एवं प्रत्येक सदस्य द्वारा उसका प्रयोग करने एवं विशेष रूप से बच्चो के मल का समुचित निस्तारण पर बल दिया जाय। समस्त सार्वजनिक स्थल यथा विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। यदि पूर्व में निर्मित शौचालय अक्रियाशील है तो उसे क्रियाशील बना ले। सार्वजनिक स्थानो पर कही भी कूड़ा-करकटव जल भराव की स्थिति न हो। सफाई कर्मचारियो का समूह गठित कर ग्रामो की गलियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलो को जल निकासी एवं जल भराव की समस्या से मुक्त कराकर सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एंवं समस्त सहायक खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।