प्रमासपा का मासिक बैठक संपंन

प्रमासपा का मासिक बैठक संपंन

जमानिया। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी की मासिक बैठक रविवार को हेतिमपुर गांव स्थित जुड़े दास शिव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी को मजबूती देने के साथ सत्रह अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर चर्चा की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए मुसाफिर बिन्द ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार ने सत्रह अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का वादा किया था। जो अब तक पूरा नहीं किया गया हैं। जिसे यह वादा खोखला एवं झूठा ही साबित हो रहा है। वही विधान सभा महा सचिव मदन मुरारी ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी डोर टू डोर जा कर पार्टी की नीतियों को बताया। इस अवसर पर इस राजा राम‚ मुसफिर‚ तपेश्वर बिन्द‚ मिठ्ठू बिन्द‚ निगाली बिन्द, धारी बिन्द, राजा राम, रामचेला, झब्बू, राम दरश, चन्द्र वली शर्मा, मोहन आदि लोग मौजूद रहे।